Shimla: बढ़ी मुश्किलें, लोगों की सहायता में जुटी पुलिस

Edited By Jyoti M, Updated: 29 Dec, 2024 10:05 AM

shimla difficulties increased police busy helping people

ठियोग-हाटकोटी रोहड़ू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सनाभा और खड़ापत्थर में हुई बर्फबारी के बाद सड़क पर फिसलन बढ़ गई है। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस और प्रशासन त्वरित कार्रवाई करते हुए बर्फ में फंसे वाहनों को सुरक्षित बाहर...

रोहड़ू, (बशनाट / कुठियाला) : ठियोग-हाटकोटी रोहड़ू राष्ट्रीय राजमार्ग पर सनाभा और खड़ापत्थर में हुई बर्फबारी के बाद सड़क पर फिसलन बढ़ गई है। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस और प्रशासन त्वरित कार्रवाई करते हुए बर्फ में फंसे वाहनों को सुरक्षित बाहर निकालने में हरसंभव प्रयास कर रहे हैं और यात्रियों को सहायता प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। सनाभा में कई वाहन फिसलन के कारण स्किड हो गए। ए. एस. आई. जुब्बल जगदीश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने फंसे वाहनों को धक्का देकर बाहर निकाला।

दूसरी ओर अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करते हुए कोटखाई पुलिस ने भी बर्फबारी के बीच ठंड की परवाह किए बगैर पट्टी ढांक सहित कई अन्य खतरनाक प्वाइंट्स से यात्रियों को सकुशल रैस्क्यू करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। एस.डी.एम. जुब्बल गुरमीत नेगी ने लोगों से आग्रह किया कि लोग मौसम के अनुकूल ही यात्रा करें। विशेषकर सुबह व शाम के समय यात्रा करने से बचें। उन्होंने कहा कि फिसलन के कारण दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ सकती है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।

एस.डी.एम. ने आपात स्थिति में पुलिस व प्रशासन से तुरंत संपर्क करने की अपील की है। वहीं आर. एम. रोहडू का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे क्षेत्रीय प्रबंधक नेरवा अनिल शर्मा ने बताया कि बर्फबारी व बारिश के चलते परिवहन निगम के कई रूट प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि खड़ापत्थर व सुंगरी सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने के कारण बसों की आवाजाही इन मार्गों पर बंद है। परिवहन निगम रोहडू के अड्डा प्रभारी मोहन सिंह ठाकुर ने बताया कि रोहड़- डोडराक्वार बस सेवा पिछले करीब 15 दिनों से बंद है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!