Shimla: मुख्यमंत्री पर कौन भरोसा करे, हर बात पर पलट जाते हैं : बिक्रम

Edited By Kuldeep, Updated: 20 May, 2025 06:15 PM

shimla chief minister talk turn around

पूर्व उद्योग मंत्री एवं भाजपा विधायक बिक्रम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री की बात पर कोई भरोसा नहीं कर सकता, क्योंकि वह हर बात पर पलट जाते हैं।

शिमला (कुलदीप): पूर्व उद्योग मंत्री एवं भाजपा विधायक बिक्रम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री की बात पर कोई भरोसा नहीं कर सकता, क्योंकि वह हर बात पर पलट जाते हैं। उन्होंने कहा कि बिना एनओसी के बिजली मीटर पर भारी-भरकम बिल आना चिंता की बात है। उन्होंने कहा कि सरकार ने डोमैस्टिक सबसिडी पर मिलने वाली 1.03 फीसदी सबसिडी को बंद करके आम आदमी पर बोझ डाला है। बिक्रम ठाकुर यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिजली, दूध व पर्यावरण उपकर लगाना गलत है। इसी तरह स्टोन क्रशर, चार्जिंग स्टेशन, टैम्परेरी कनैक्शन, प्रति किलोवाट एवं इंस्पैक्शन फीस में बढ़ौतरी करके आम आदमी के साथ उद्योग जगत को नुक्सान पहुंचाने का काम किया है।

इससे उद्योग पलायन कर रहे हैं, जिससे हजारों युवा बेरोजगार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पहले वन मित्र और अब पशु मित्र रखते हुए शीघ्र तितर-बितर हो जाएगी, क्योंकि सरकार युवा बेरोजगारों के हितों से खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने बी.पी.एल. सर्वे, महिला सम्मान निधि, पंचायतों की स्वायत्तता एवं कर्मचारी हित में सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी गरीब परिवार को पूर्व भाजपा सरकार ने पक्का आवास दिया तो क्या ऐसा गरीब बीपीएल में रहने का हकदार नहीं है?

पंचायतों से वित्तीय व प्रशासकीय शक्तियां छीनीं
बिक्रम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार ने पंचायतों की वित्तीय और प्रशासकीय शक्तियां छीनी हैं। ऐसा करके सरकार ने ग्राम सभा के निर्णयों को दरकिनार करके अधिकारियों को अधिकार दिए हैं। पंचायत फंड के ब्याज को वापस लेना और अनस्पैंट राशि पर 3 दिनों के भीतर वापस करने जैसे निर्णय पंचायतों को कमजोर करने जैसे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने जिला परिषद कर्मचारियों की विसंगतियों को भी दूर नहीं किया है।

मानदेय जारी नहीं कर रही सरकार
बिक्रम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकार ने ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम रोजगार सेवकों को पिछले 3 महीनों से मानदेय नहीं दिया है। इसी तरह सिलाई अध्यापिकाएं, पंचायत चौकीदार और अन्य मानदेय लेने वाले कर्मचारी भी बीते 5 महीनों से भुगतान के इंतजार में हैं। चौकीदारों के लगभग 900 पद खाली पड़े हैं, जिनको भरने की कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। सरकार ने 10 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले चौकीदारों को दैनिक वेतन भोगी तक नहीं बनाया।

गांव में पानी बिल वसूली शुरू व किराया बढ़ौतरी से बढ़ी परेशानी
बिक्रम ठाकुर ने कहा कि सरकार के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल नहीं लेने की घोषणा के बावजूद इसकी वसूली शुरू कर दी है। इसके तहत 100 प्रति माह की दर से बिल वसूलने के लिए प्रधानों को अधिकृत किया है, जिससे जनता और प्रधानों के बीच साजिश के तहत टकराव पैदा किया जा रहा है। उन्होंने सुपर स्पैशलिटी अस्पताल चमियाणा में 10 रुपए पर्ची शुल्क लेने एवं आपातकाल में राहत नहीं मिलने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने नई आबकारी नीति को भी साजिश बताया, जिसमें 240 शराब के ठेकों का सरकार स्वयं संचालन कर रही है।

सेना पर सवाल उठाने पर कांग्रेस को घेरा
बिक्रम ठाकुर ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सेना पर बार-बार सवाल उठाते हैं। वह ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि उनको भारत की संस्कृति एवं सभ्यता की जानकारी नहीं है। उन्होंने शिमला से सरकारी कार्यालयों को तब्दील करने के निर्णय को सही बताया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!