Edited By Jyoti M, Updated: 06 Jan, 2025 09:42 AM
ठियोग उपमंडल के तहत देहा तहसील के अंतर्गत धार तरपुनू पंचायत के तहत टाली गांव के गिरगली में एक आल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 5 लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सिविल अस्पताल ठियोग लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के...
शिमला, (संतोष): ठियोग उपमंडल के तहत देहा तहसील के अंतर्गत धार तरपुनू पंचायत के तहत टाली गांव के गिरगली में एक आल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 5 लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सिविल अस्पताल ठियोग लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आई.जी.एम.सी. रैफर कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार गिरगली में एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में रोहित पुत्र मोहन सिंह निवासी गांव टाली, सुनील पुत्र मोहन सिंह निवासी गांव ठलोग, रौनक पुत्र आत्मा राम निवासी गांव टाली, सुजल पुत्र सुरिंद्र सिंह निवासी गांव जनाहण व रोहित पुत्र सीता राम निवासी गांव चंद्रेण जनाहण को चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।