Edited By Jyoti M, Updated: 07 Dec, 2024 05:58 PM
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का क्रिकेट प्रेम एक बार फिर सामने आया। सीएम सुक्खू का क्रिकेट खेलने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि शनिवार को शिमला में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सद्भावना क्रिकेट...
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का क्रिकेट प्रेम एक बार फिर सामने आया। सीएम सुक्खू का क्रिकेट खेलने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि शनिवार को शिमला में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रेस-11 और गवर्नर-11 के बीच पहला मैच हुआ। वहीं, चीफ जस्टिस -11 से मुकाबले से पहले सीएम प्रेक्टिस करते हुए नजर आए। यहां पर जब गेंदबाज स्लो गेंदबाजी कर रहे थे तो सीएम ने बॉलर से कहा कि थोड़ा तेज गेंद डालो. इसी का वीडियो भी सामने आया है।
<
>
सीएम सुक्खू ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि नशे की जंजीरों को तोड़ो, खेल के मैदान में अपनी उड़ान भरो। हमारी सरकार युवा पीढ़ी को नशे से बचाकर उन्हें एक नई दिशा दिखा रही है, ताकि वे अपने सपनों को सच कर सकें। खेल केवल ताकत नहीं, यह आत्मविश्वास, ऊर्जा और उत्साह का संगम है। ये वो मार्ग है, जिसके जरिए आप अपने और परिवार के जीवन को सुंदर और सफल बना सकते हैं।