Edited By Kuldeep, Updated: 19 Jan, 2025 10:11 PM
राज्य कर एवं आबकारी विभाग हिमाचल प्रदेश के सहायक आयुक्त संगठन (असिस्टैंट कमिश्नर एसोसिएशन) की कार्यकारिणी का रविवार को गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष पद की कमान सुरेंद्र ठाकुर को सौंपी गई, जबकि दया भारद्वाज को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
शिमला (संतोष): राज्य कर एवं आबकारी विभाग हिमाचल प्रदेश के सहायक आयुक्त संगठन (असिस्टैंट कमिश्नर एसोसिएशन) की कार्यकारिणी का रविवार को गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष पद की कमान सुरेंद्र ठाकुर को सौंपी गई, जबकि दया भारद्वाज को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। मोहित शुक्ला को महासचिव, पूनम ठाकुर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनुराग गर्ग को कोषाध्यक्ष, निपुण कश्यप को संयुक्त सचिव और डा. वीरेंद्र दत्त शर्मा को मुख्य सलाहकार बनाया गया है।
इसके अलावा बाबू राम नेगी, नवजोत शर्मा, देवानंद शर्मा, कुलदीप जम्वाल, गुरवचन सिंह ठाकुर व अनिल कुमार को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया है। नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर व अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए सभी का आभार जताया और कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उसका वह पूरी तरह से निर्वहन करेंगे। सभी पदाधिकारियों ने राजस्व अर्जन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का उल्लेख करते हुए अपने संवर्ग तथा विभाग की उन्नति के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।