Edited By Kuldeep, Updated: 21 May, 2025 06:34 PM
पशुपालन विभाग में 60 वैटर्नरी फार्मासिस्ट, 11 पंचायत वैटर्नरी सहायक, 3 पशुपालन सहायक व 3 अधीक्षकों के तबादले हुए हैं। इस संबंध में विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
शिमला (संतोष): पशुपालन विभाग में 60 वैटर्नरी फार्मासिस्ट, 11 पंचायत वैटर्नरी सहायक, 3 पशुपालन सहायक व 3 अधीक्षकों के तबादले हुए हैं। इस संबंध में विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। पशुपालन विभाग में तबदील हुए 60 वैटर्नरी फार्मासिस्टों में सुरेखा देवी को किहार से सियुनाला, प्यार सिंह को सियुनाला से किहार, रीना देवी को मच्छरयाणा से धलाया, प्रताप सिंह को बिजमल से कांदल, जितेंद्र सिंह को बढेरा राजपूतां से चंडी, अभिनीत सिंह को ताल से कठियाना, प्रीतम सिंह को घनसू से परी, मनोज कुमार को परी से घनसू, जुलमा देवी को मसौली से ट्रामट, रमेश चंद को ट्रामट से मसौली, विजय लक्ष्मी को जाखड़ी से ज्यूरी, कर्म सिंह को दियूर से टिक्करीगढ़, राजेंद्र सिंह को टिक्करीगढ़ से दियूर, वीरेंद्र कुमार को झुलाड़ा से शक्तिदेहरा, सुरिंद्र कुमार को शक्तिदेहरा से झुलारा, बुध राम को राजपुर से सलवाला, मोहिंद्र पाल को गुलाबगढ़ से जामनीवाला, संजीव कुमार को बंबलू से खुथरी, अजय कुमार को डंगार से करलोटी, परमिंदर सिंह को करलोटी से डंगार, कमलेश कुमार को सौर से मनलोगकलां सोलन लगाया गया।
मंजू कुमारी को चाकली से टिक्करी पंजैहली, दीपक तोमर को टिक्करी पंजैहली से चाकली, हरदेव कुमार को काबा धारगुड़ा से चामियां, महेंद्र सिंह को चामियां से बड़ोग, लोकेंद्र कुमार को थुनाग से कपाही, कमला देवी को रेउर से सिद्धयाणी, भीमदेव को सिद्धयाणी से रेउर, सुशील कुमार को निहार खान बासला से ठोरू, मनीष कुमार को ठोरू निहार खान बासला, संदीप कुमार जोह से प्रिथीपुर, सोमराज को प्रिथीपुर से सलोह बैरी, अनुज शर्मा को सलोह बैरी से जोह, कमल किशोर को घंडीर से समोह, कल्पना शर्मा को समोह से घंडीर, शामलाल को संतोषगढ़ से सुमारा किन्नौर, वीरेंद्र सिंह को डोला खरियाणा से राजहूण, संजीव कुमार को दारणू से मसरेड़, अनु ठाकुर को विंद्राबण से बगोरा, राजकुमार को बगोरा से विंद्राबण, मुरारी लाल को सेगली से बगसैड़, गौरव ठाकुर को चुवाड़ी से राजपुर, मीनाक्षी को राजपुर से चुवाड़ी, अर्जुन सिंह को ढडरियारा से मनहुता लगाया गया।
आशा कुमारी को खुडला से आदुवाल, कृष्ण चंद को मजवाड़ से जाच, सुरिंद्र कुमार को गागल से चौकी चंद्राहण, प्रमोद कुमार को पटलांदर से करोट, निकेश कुमार को टौणी देवी से कोट, सुरेश कुमार को गुशैणी से सुहानी, महेश कुमार को बड़ागांव से केपू, महावीर सिंह को टिपरी जार से बरनोह, कमल देव को सुरी से चकसराय, सुभाष चंद को चकसराय से सुरी, सत्यप्रकाश को मूरंग से रिब्बा, रक्षा देवी को शिल्ली से लाहोग, जयकृष्ण को लाहोग से शिल्ली को तबदील किया है, जबकि रामपुर शिमला से बटाली को ट्रांसफर हुई सुलोचना को अब जाखड़ी, सुकरियाल से ललहड़ी को ट्रांसफर हुए राजकुमार को नेरी ऊना, खरशी से शिवा खड्ड को ट्रांसफर हुए भीमदेव को सेगली में समायोजित किया है।
विभाग ने 11 ग्राम पंचायत वैटर्नरी सहायकों के भी तबादले किए हैं। इनमें नरेश रावत को माटल से पंचभैया, मधुबाल को लंज से अंसोली, मंजू कुमारी को कश्मीरपुर से खिल्लियां, राममूर्ति को घोलोवाल से जगणी, पिंकी देवी को बलौणी से किरपालपुर, नितेश कुमार को रजाना से क्यारी सिरमौर, जय सिंह को राजपुर जखोली से मालगी, प्रदीप कुमार को भरैण से लोअर हाट, संगीता कुमारी को धारगौड़ा से खेड़ा, उमा देवी को टिहरा से गुवायली व भुवनेश चौहान को थड़ा से घुमारवीं को तबदील किया है। वहीं 3 पशुपालन सहायक भी बदले हैं, जिनमें बीर सिंह को जडेरा से सुलह, मोहिंद्र सिंह को अनेहड़ से कुंडली व जितेंद्र कुमार को कुंडली से अनेहड़ के लिए बदला है। इसके अलावा विभाग ने 3 अधीक्षक ग्रेड-2 को भी बदला है। इनमें रघुवीर सिंह को निदेशालय से उपनिदेशक कार्यालय सिरमौर (नाहन), कश्मीर सिंह को नाहन सिरमौर से उपनिदेशक कार्यालय किन्नौर (रिकांगपिओ) और दिवान प्रकाश को रिकांगपिओ से निदेशालय शिमला के लिए तबदील किया है।