Edited By Jyoti M, Updated: 01 Dec, 2024 10:34 AM
राजधानी के कनलोग में नगर निगम की कब्जाई 24 बीघा जमीन को खाली करने के लिए नगर निगम ने कब्जाधारियों को नोटिस जारी किए थे, जिसकी समयावधि शाम को खत्म हो गई है, ऐसे में कब्जाधारी जमीन खाली करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग नगर निगम से कर रहे हैं, लेकिन अब...
शिमला, (वंदना): राजधानी के कनलोग में नगर निगम की कब्जाई 24 बीघा जमीन को खाली करने के लिए नगर निगम ने कब्जाधारियों को नोटिस जारी किए थे, जिसकी समयावधि शाम को खत्म हो गई है, ऐसे में कब्जाधारी जमीन खाली करने के लिए अतिरिक्त समय की मांग नगर निगम से कर रहे हैं, लेकिन अब प्रशासन इस पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है।
सोमवार के बाद से निगम कनलोग के समिट्री एरिया में कब्जाई गई अपनी इस जमीन को छुड़वाने के लिए कार्रवाई शुरू कर सकता है। प्रदेश हाईकोर्ट के आदेशों के बाद से निगम ने यहां पर कब्जाधारियों को जमीन खाली करने को लेकर नोटिस जारी किए थे, इसमें से कुछ हिस्से पर बना अवैध निर्माण पहले तोड़ा जा चुका है लेकिन जो कब्जा शेष रह गया है, निगम ने उसे खाली करने के लिए यह नोटिस दिए हैं। इसके तहत कब्जाधारियों को 3 दिन का समय दिया गया था, जो शनिवार को खत्म हो गया है।
कब्जाधारियों द्वारा यहां पर समिट्री बनाई गई है, जबकि सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण भी किया हुआ है जिसे प्रशासन अब अपने कब्जे में लेने की तैयारी कर रहा है। निगम आयुक्त भूपेंद्र अत्री का कहना है कि कनलोग में कब्जाई गई जमीन को खाली करने के लिए नोटिस दिए गए हैं। 3 दिन का समय दिया गया था, जिसकी समयावधि खत्म हो गई है। सोमवार के बाद से निगम इस पर कार्रवाई करेगा।
वॉकिंग ट्रैक बनाने की है तैयारी
नगर निगम की इस जमीन पर प्रशासन ने वॉकिंग ट्रैक और हैरिटेज वॉक बनाने की तैयारी की है। इस जमीन को खाली करने के बाद इस पर काम किया जाना है। शहर में हैरिटेज वॉक करने के लिए लोगों के लिए जगह बनाई जाएगी, ताकि स्थानीय लोग व पर्यटक इसका आनंद ले सकें। इस जमीन को पार्क के तौर पर भी निगम विकसित करने की योजना तैयार कर रहा है। इस दिशा में काम किया जाना है।