Edited By Jyoti M, Updated: 19 Nov, 2024 12:35 PM
राजधानी शिमला सहित उपनगरों में पुलिस के कहीं पर भी नजर न आने के कारण लोग बेखौफ हो गए हैं और हुड़दंग मचाने के साथ मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इनके वीडियो सोशल नैटवर्किंग साइट्स पर खूब वायरल होते हैं और स्थानीय लोग इस पर तरह-तरह की...
शिमला, (संतोष): राजधानी शिमला सहित उपनगरों में पुलिस के कहीं पर भी नजर न आने के कारण लोग बेखौफ हो गए हैं और हुड़दंग मचाने के साथ मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इनके वीडियो सोशल नैटवर्किंग साइट्स पर खूब वायरल होते हैं और स्थानीय लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणियां व तंज कसते हैं लेकिन पुलिस के भय न होने के कारण शातिर और हुड़दंगी पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं।
ऐसा ही एक मामला राजधानी शिमला के उपनगर ढली में वाइन शॉप के बाहर प्रकाश में आया है, जहां कुछ युवाओं ने अन्य युवकों के साथ मारपीट की और यहां खूब हुड़दंग मचाया। ढली पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट में आशीष कंवर पुत्र बसंत सिंह कंवर निवासी गांव मझराणा डाकघर भराणा तहसील ठियोग ने बताया कि 15 नवम्बर की रात को अपना काम छोड़ने के बाद वह शराब खरीदने के लिए ढली टनल वाइन शॉप में गया।
वाइन शॉप के पास एक अहाता है। जैसे ही वह शराब खरीदने के बाद अहाते में गया तो कुछ लोग परिसर में बैठकर शराब पी रहे थे, जिनमें से एक लड़का जिसका नाम प्रीतम है जो रोहडू का रहने वाला है, वहां मौजूद था। प्रीतम उससे कई महीने पहले मिला था और उसका उसके साथ कुछ झगड़ा हुआ था। जैसे ही प्रीतम ने उसे देखा वह उसके साथ लड़ने के लिए आया और उसे रोका और पीटना शुरू कर दिया।
उसी समय परिसर में बैठे 3-4 अन्य लड़के भी बाहर आ गए और सभी ने उसे पीटना शुरू कर दिया तथा उसे सड़क पर गिरा दिया जिससे उसके चेहरे और शरीर पर चोटें आई हैं। पुलिस ने बी.एन.एस. की धारा 126 (2), 115(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here