Edited By Jyoti M, Updated: 06 Oct, 2024 11:02 AM
दुकान से सामान उधार लेने के बाद जब महिला दुकानदार ने व्यक्ति से पैसे मांगे तो न केवल महिला को धमकाया, अपितु एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली बातें कहकर उसे लज्जित भी किया।
हिमाचल डेस्क (संतोष): दुकान से सामान उधार लेने के बाद जब महिला दुकानदार ने व्यक्ति से पैसे मांगे तो न केवल महिला को धमकाया, अपितु एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली बातें कहकर उसे लज्जित भी किया। महिला ने सुन्नी पुलिस थाना में इस बाबत मामला दर्ज करवाया है।
एक महिला ने बताया कि वह सुन्नी में दुकान चलाती है। खैरा में एक निजी कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति ने उससे दिसम्बर, 2023 में सामान उधार लिया था, जिसके लिए शिकायतकर्ता ने 58,525 रुपए के बकाया भुगतान की मांग की थी।
जब शिकायतकर्त्ता महिला ने उसे फोन किया और अपनी बकाया राशि मांगी तो व्यक्ति ने शिकायतकर्त्ता को गंदे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी और एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली बातें कहीं।
पुलिस ने बी.एन.एस. की धारा 79, 351(2), 352 के तहत मामला दर्ज कर अन्य पहलुओं की जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here