Edited By Jyoti M, Updated: 05 Dec, 2024 08:43 AM
झाकड़ी थाना के अंतर्गत रतनपुर में हिट एंड रन के मामले में एक व्यक्ति की मौत होने का मामला दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर में एक व्यक्ति को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
रामपुर बुशहर, (संतोष): झाकड़ी थाना के अंतर्गत रतनपुर में हिट एंड रन के मामले में एक व्यक्ति की मौत होने का मामला दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर में एक व्यक्ति को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
घायल व्यक्ति की पहचान हरदयाल चौहान (75) पुत्र बांकी राम निवासी गांव शाह डाकघर धार गौरा तहसील रामपुर के रूप में हुई है। घायल को उपचार के लिए एम.जी.एम.एस.सी. खनेरी ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान डाक्टर ने घायल व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 281, 106 (1) बी.एन.एस. और 187 एम.वी. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डी.एस.पी. रामपुर नरेश शर्मा ने की है।