Shimla: 53 संपर्क सड़कें और 198 डी.टी.आर. अभी भी प्रभावित

Edited By Jyoti M, Updated: 31 Dec, 2024 10:14 AM

shimla 53 link roads and 198 dtrs still affected

जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले 2 दिनों से मौसम साफ हो गया है परंतु जनजीवन पूरी तरह से पटरी पर नहीं उतरा है। वहीं देर शाम जिले में बर्फीली हवाओं के चलने का दौर भी शुरू हो गया है जिससे जिले में ठंड का प्रकोप और अधिक बढ़ गया है।

रिकांगपिओ, (रिपन): जनजातीय जिला किन्नौर में पिछले 2 दिनों से मौसम साफ हो गया है परंतु जनजीवन पूरी तरह से पटरी पर नहीं उतरा है। वहीं देर शाम जिले में बर्फीली हवाओं के चलने का दौर भी शुरू हो गया है जिससे जिले में ठंड का प्रकोप और अधिक बढ़ गया है। 1 जिला किन्नौर में अभी भी 53 सम्पर्क सड़क मार्ग व 198 डी.टी.आर. प्रभावित हैं जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है व ठंडी रातों में ठिठुरने के लिए मजबूर है।

सुबह व रात के समय तापमान जमाव बिंदु से नीचे चले जाने व शीतलहर के चलने से पेयजल स्त्रोत जमने व सड़क फिसलन भरी हो गई है। वहीं जिला प्रशासन ने भी सड़कें फिसलन भरी होने के कारण एहतियात के तौर पर व जान-माल की हानि व क्षति की आशंका को देखते हुए डुबलिंग से चांगो राष्ट्रीय राजमार्ग और सांगला से छितकुल तक प्रतिदिन दोपहर बाद 3 बजे से सुबह 10 बजे तक सभी वाहनों की आवाजाही पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। जिले में सम्पर्क सड़क मार्ग की बात करें तो पूह उप मंडल में 48, कल्पा में 4 व निचार उपमंडल में 1 सड़क बंद है।

वहीं विद्युत विभाग के अंतर्गत टापरी क्षेत्र में 70 डी.टी.आर., भावानगर क्षेत्र में 66, सांगला में 50 व पूह क्षेत्र में 12 डी. टी. आर. प्रभावित हैं। वहीं विद्युत विभाग तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति व सड़क मार्गों की बहाली के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है परंतु ऊपरी क्षेत्रों में अत्यधिक बर्फबारी होने के कारण मार्गों को बहाल करने में देरी हो रही है।

वहीं कार्यकारी उपायुक्त किन्नौर डा. शशांक गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग व पर्यटन स्थल क्षेत्रों में सड़क मार्ग को बहाल कर दिया गया जबकि संपर्क सड़क मार्गों तथा विद्युत आपूर्ति को भी जल्द बहाल कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि जगह-जगह पर फंसे सभी पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। उन्होंने पर्यटकों से अपील करते हुए कहा कि मौसम व सड़क की स्थिति को देखते हुए सही वाहन (फॉर बाई फॉर) के माध्यम से ही किन्नौर आएं, ताकि कोई अनहोनी न हो। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!