Edited By Jyoti M, Updated: 21 Dec, 2024 11:09 AM
राजधानी शिमला के मैहली में एक मकान में लगी आग इतनी भड़क गई कि उसके साथ लगते दो अन्य मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की वजह से करीब 50 लाख की संपत्ति को नुक्सान पहुंचा है।
शिमला, (संतोष): राजधानी शिमला के मैहली में एक मकान में लगी आग इतनी भड़क गई कि उसके साथ लगते दो अन्य मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की वजह से करीब 50 लाख की संपत्ति को नुक्सान पहुंचा है। दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और अग्निशमन कर्मियों ने करीब अढ़ाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आसपास के अन्य मकानों को जलने से बचा लिया।
करीब 2 करोड़ रुपए की संपत्ति को दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से बचा लिया गया है। बताया जा रहा है कि यहां एक भवन में वैल्डिंग का काम हो रहा था और माना जा रहा है कि वैल्डिंग कार्य करते समय चिंगारी के भड़क जाने से आग की यह घटना घटित हुई है। चूंकि आग लगने की यह घटना दिन के समय हुई है, जिससे इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है, अपितु तीन मकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया है। यह मकान विनय मित्तल, रजनीश वर्मा व विनय वर्मा के बताए जा रहे हैं।
दमकल केंद्र छोटा शिमला के अनुसार तीन भवनों में लगी आग के कारण इन मकानों के एक भवन में लाइट एंड साऊंड स्टोर और एक इमारत में जिम की पांच मशीनें और तीनों भवनों की खिड़कियां, दरवाजे सहित कई अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया है। दमकल केंद्र छोटा शिमला को सूचना 12.06 बजे मिली और तुरंत ही टीम वाहनों सहित मौके पर रवाना हुई और आसपास के अन्य दमकल केंद्रों से भी अग्निशमन वाहन बुलाए गए। टीम 3.10 बजे वापिस लौटी। मामला पुलिस के संज्ञान में भी आया है और पुलिस भी इसकी जांच में जुट गई है।