हिमाचल के 10 जिलों में कल होगी नीट परीक्षा, 11 बजे से शुरू हो जाएगा प्रवेश

Edited By Kuldeep, Updated: 03 May, 2025 06:09 PM

shimla 10 districts neet exam

हिमाचल के 10 जिलों में रविवार को नीट परीक्षा का आयोजन होगा। नैशनल टैस्टिंग एजैंसी (एनटीए) की ओर से देश की सबसे बड़ी मैडीकल प्रवेश परीक्षा नैशनल एलिजिविलटी कम एंट्रैंस टैस्ट (एनईईटी) की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5.20 बजे के बीच होगी।

शिमला (संतोष): हिमाचल के 10 जिलों में रविवार को नीट परीक्षा का आयोजन होगा। नैशनल टैस्टिंग एजैंसी (एनटीए) की ओर से देश की सबसे बड़ी मैडीकल प्रवेश परीक्षा नैशनल एलिजिविलटी कम एंट्रैंस टैस्ट (एनईईटी) की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5.20 बजे के बीच होगी। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश 11 बजे से शुरू होगा जोकि 1.30 बजे तक चलेगा। परीक्षार्थी अपने साथ ऑरिजिनल आईडी जैसे आधार कार्ड, गवर्नमैंट अनुमोदित वैलिड आइडैंटिटी प्रूफ पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसैंस, वोटर आईडी, रजिस्ट्रेशन कार्ड, पासपोर्ट, परीक्षार्थी की फोटो लगा ऑरिजिनल स्कूल आइडैंटिटी कार्ड साथ ला सकते हैं। परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए शनिवार को देशभर के सभी परीक्षा केंद्रों पर मॉकड्रिल भी आयोजित की गई।

यह परीक्षा देशभर के 500 से अधिक शहरों में 5,453 केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें 22.7 लाख से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे। हिमाचल में बिलासपुर, चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर, सोलन, ऊना, हमीरपुर और शिमला में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें शिमला शहर में करीब एक दर्जन परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा संचालित होगी। परीक्षा के माध्यम से कई कोर्स के लिए देशभर के मैडीकल, डैंटल, आयुष, वैटर्नरी व चयनित नर्सिंग कॉलेजों में करीब 2.10 लाख सीटों पर एडमिशन ली जाएगी। एनटीए ने इसके लिए खासतौर पर गाइडलाइन जारी की है और इस बार इस परीक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!