Edited By Vijay, Updated: 26 Jul, 2023 10:02 PM

श्री नयनादेवी में पार्किंग में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा श्रद्धालुओं के ड्राइवर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिससे गुस्साए श्रद्धालुओं ने घवांडल चौक पर चक्का जाम कर दिया।
नयनादेवी (मुकेश): श्री नयनादेवी में पार्किंग में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा श्रद्धालुओं के ड्राइवर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिससे गुस्साए श्रद्धालुओं ने घवांडल चौक पर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम से गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर श्रद्धालुओं को शांत किया और रास्ता खुलावाया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को चिंतपूर्णी से कुछ श्रद्धालु गाड़ी में नयनादेवी पहुंचे। गाड़ी चालक विजय कुमार ने गाड़ी को नगर परिषद की पार्किंग जोकि ठेके पर दी गई है, उसमें खड़ा नहीं किया और सवारियां उतार कर गाड़ी को दूर खड़ा कर दिया। इस पर पार्किंग के लोग उसके पास पहुंच गए और पैसे मांगने लगे। गाड़ी चालक ने कहा कि वह गाड़ी पार्किंग में नहीं लगा रहा तो उसके पैसे क्यों देगा। इस पर दोनों पक्षों में बहसबाजी हो गई और देखते ही देखते उक्त लोगों ने ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में ड्राइवर घायल हो गया, जिसे टैक्सी यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।
वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा कार्रवाई अमल में लाई, लेकिन गुस्साए श्रद्धालुओं ने घवांडल चौक पर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने श्रद्धालुओं को आश्वासन दिया कि जो भी इस मामले में संलिप्त हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद श्रद्धालुओं ने रास्ता खोल दिया और मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली। उधर, डीएसपी विक्रांत बोंसरा ने बताया कि 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह का मामला बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here