Edited By Kuldeep, Updated: 29 Apr, 2025 09:45 PM

डाडासीबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलेहड़ गांव में एक निजी भूमि में लगे सफेद चंदन के एक पेड़ को चोर काट कर ले गए। चंदन पेड़ चोरी होने का पता जमीन मालिक प्रेमचंद को मंगलवार को सुबह चला।
डाडासीबा (सुनील): डाडासीबा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलेहड़ गांव में एक निजी भूमि में लगे सफेद चंदन के एक पेड़ को चोर काट कर ले गए। चंदन पेड़ चोरी होने का पता जमीन मालिक प्रेमचंद को मंगलवार को सुबह चला। प्रेमचंद ने बताया कि जिस भूमि से पेड़ काटा गया, वो उनके घर से थोड़ी दूर ही है। चोरों ने रात के अंधेरे में पेड़ को काट डाला और उपयोगी हिस्से को उठा कर खड्ड में ले गए।
भूमि मालिक ने बताया कि चंदन के पेड़ की लकड़ी की कीमत लाखों में होती है। उन्होंने कहा कि वो इन चोरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत करेंगे। उधर वन परिक्षेत्र अधिकारी डाडासीबा राजेश शर्मा ने बताया कि उन्हें इस चोरी की सूचना मिली और जल्द ही पुलिस के साथ मिल कर इन वन काटुओं के खिलाफ अभियान चलाएंगे।