Edited By Kuldeep, Updated: 25 Apr, 2025 04:33 PM

पुलिस थाना बरोटीवाला में फर्जी पुलिस बनकर युवक से बाइक ले जाने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
बरोटीवाला (ठाकुर): पुलिस थाना बरोटीवाला में फर्जी पुलिस बनकर युवक से बाइक ले जाने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्त्ता रोहित कुमार पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव सौर तहसील रामशहर हाल रिहायश घनसोत नालागढ़ ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि 9 अप्रैल को अजैब सिंह खुद को सब इंस्पैक्टर बताकर उससे इसकी बाइक धोखे से ले गया है। इस पर पुलिस थाना बरोटीवाला में मुकद्दमा दर्ज किया था। इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी अजैब सिंह पुत्र अजय चौधरी उर्फ सतपाल चौधरी निवासी गांव व डाकघर माधोपुर पत्तिपुरा, तहसील व थाना जौनपुर देहात जिला जौनपुर उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।