Mandi: सरदार पटेल विश्वविद्यालय ने घोषित बीकॉम तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम, जानें कितने फीसदी विद्यार्थी हुए पास

Edited By Vijay, Updated: 27 Jun, 2025 05:58 PM

sardar patel university declared the result of bcom 3rd year exam

सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने बीकॉम तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को औपचारिक रूप से घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुनील वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि....

मंडी (रजनीश): सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी ने बीकॉम तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को औपचारिक रूप से घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुनील वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल से मई माह के बीच आयोजित इस परीक्षा में प्रदेश के पांच जिलों चंबा, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू और लाहाैल-स्पीति के सरकारी और निजी महाविद्यालयों से कुल 1511 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें से 1391 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है, जबकि 120 विद्यार्थियों को रिअपीयर आया है। इस प्रकार कुल परीक्षा परिणाम 92.05 प्रतिशत दर्ज किया गया है, जाेकि विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रणाली की गुणवत्ता और विद्यार्थियों की मेहनत को दर्शाता है। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वैबसाइट के एग्जामिनेशन पोर्टल पर उपलब्ध करवा दिया गया है। छात्र-छात्राएं अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर अपना परिणाम देख सकते हैं।

कुलपति ने दी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं
सरदार पटेल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ललित कुमार अवस्थी ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का सम्मिलित परिणाम है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय हमेशा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

ऑनलाइन पुनर्मूल्यांकन फॉर्म 28 जून से उपलब्ध
परीक्षा नियंत्रक डॉ. वर्मा ने बताया कि ऑनलाइन पुनर्मूल्यांकन फॉर्म 28 जून से भरने के लिए उपलब्ध रहेगा तथा इसे भरने की अंतिम तिथि 11 जुलाई रात्रि 11:59 बजे तक निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी परिस्थिति में समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी। वे छात्र जिनका परिणाम पुनः उपस्थित (RA), परिणाम प्रतीक्षित (RLIA) या अनुपस्थित (AB) की श्रेणी में आता है, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे परिणाम घोषित होने की तिथि से 10 दिनों के भीतर अपने संबंधित कॉलेज अथवा विभाग से संपर्क करें, ताकि आवश्यक कार्रवाई समय पर की जा सके।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!