Edited By Vijay, Updated: 03 Jan, 2026 01:06 PM

मंडी पुलिस के पीओ सैल की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक उद्घोषित अपराधी को मंडी के भ्यूली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
सुंदरनगर (सोढी): मंडी पुलिस के पीओ सैल की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक उद्घोषित अपराधी को मंडी के भ्यूली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। यह आरोपी लंबे समय से अदालत की कार्रवाई से नदारद था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुगलू पुत्र कौलू राम, निवासी भ्यूली, डाकघर पुराना मंडी के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ वर्ष 2013 में पधर थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 120 (बी) और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 51 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने जांच पूरी कर चालान न्यायालय में पेश किया था, लेकिन न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी पधर की अदालत में ट्रायल के दौरान आरोपी लगातार गैर-हाजिर रहा। इस पर अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए उसे 8 दिसम्बर, 2025 को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया था।
इस दाैरान पीओ सैल की टीम को गुप्त सूचना मिली कि भगाैड़ा आरोपी मंडी के भ्यूली इलाके में मौजूद है। सूचना पर तुरंत अमल करते हुए टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पीओ सैल की टीम ने गिरफ्तार किए गए उद्घोषित अपराधी को आगामी कार्रवाई के लिए पधर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है और उसे जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा।