Mandi: सरेआम उड़ा रहे कानून की धज्जियां, गाड़ी की छत पर चढ़कर जाम छलकाते पर्यटक

Edited By Kuldeep, Updated: 29 Dec, 2025 10:50 PM

mandi tourists wine glasses overflowing

जिला मंडी के थलौट क्षेत्र में कीरतपुर-मनाली फोरलेन के किनारे कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। यहां कुछ पर्यटकों ने न केवल यातायात नियमों को ठेंगा दिखाया, बल्कि चलती और खड़ी गाड़ी की छत पर बैठकर सरेराह शराब पीकर हुड़दंग मचाया।

मंडी (रजनीश): जिला मंडी के थलौट क्षेत्र में कीरतपुर-मनाली फोरलेन के किनारे कानून की सरेआम धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। यहां कुछ पर्यटकों ने न केवल यातायात नियमों को ठेंगा दिखाया, बल्कि चलती और खड़ी गाड़ी की छत पर बैठकर सरेराह शराब पीकर हुड़दंग मचाया। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में रोष है। जानकारी के अनुसार बाहरी राज्य से आए कुछ पर्यटक अपनी गाड़ी के ऊपर सवार होकर मनाली की ओर जा रहे थे। थलौट के पास इन युवकों ने गाड़ी सड़क किनारे खड़ी की और उसकी छत पर चढ़ गए।

हाथ में शराब की बोतलें और गिलास लेकर ये पर्यटक काफी देर तक हुड़दंग मचाते रहे। स्थानीय ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह की हिमाकत न कर सके। एसपी मंडी का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना और यातायात नियमों का उल्लंघन करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गाड़ी की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त चालान व कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!