Himachal: 68 विधायकों का पुतला जलाने काे लेकर मचा बवाल, पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हुई छीना-झपटी

Edited By Vijay, Updated: 02 Oct, 2025 06:19 PM

ruckus over burning the effigie of 68 mlas

सोलन जिले के कुनिहार में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के 68 विधायकों का पुतला जलाने का प्रयास किया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर...

कुनिहार (नेगी): सोलन जिले के कुनिहार में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के 68 विधायकों का पुतला जलाने का प्रयास किया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर छीना-झपटी हुई। पुलिस ने पुतले को जलाने से रोकने के लिए पैट्रोल की बोतल छीन ली, जिससे एक पुलिस कर्मी की आंख में पैट्रोल की कुछ बूंदें भी चली गईं।

जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी ने प्रदेश सरकार के खिलाफ कुनिहार के पुराने बस स्टैंड पर 68 विधायकों का 'धोखे का पुतला' दहन करने का ऐलान किया था। इसके चलते सुबह से ही इलाके में भारी पुलिस बल तैनात था। जैसे ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक कार से पुतला निकालकर उस पर पैट्रोल डालना शुरू किया ताे एक पुलिसकर्मी ने तेजी से कार्यकर्ता के हाथ से पैट्रोल की बोतल छीन ली। इसी छीना-झपटी में यह हादसा हुआ।
PunjabKesari

पार्टी संयोजक रुमित सिंह ठाकुर किसी भी कीमत पर पुतला दहन करने पर अड़े रहे, लेकिन पुलिस ने मौका देखकर उन्हें पुतले से अलग कर दिया और पुतले को अपने कब्जे में ले लिया, जिससे पुतला दहन का प्रयास विफल हो गया। इस मौके पर राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के संयोजक रुमित सिंह ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार हमारी आवाज को दबाने का काम कर रही है। जब भी सरकार हमसे डरती है, तो पुलिस को आगे कर देती है।

रुमित सिंह ठाकुर ने विरोध जताते हुए कहा कि प्रदेश में आपदा के बावजूद सरकार विधायकों के लिए 100 करोड़ के आवास बना रही है, जिसमें से 36 करोड़ मंजूर भी हो चुके हैं। आपदा के समय में ही मंत्रियों और विधायकों के मानदेय में बढ़ैतरी की गई। वन मित्र, पशु मित्र और बिजली मित्र जैसी योजनाओं के नाम पर पढ़े-लिखे युवाओं के सपनों को कुचला जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सरकार को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा। रुमित ठाकुर ने दावा किया कि प्रदेश की जनता अब तीसरे विकल्प के लिए पूरी तरह तैयार है और राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी यह विकल्प प्रदान करेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!