Edited By Kuldeep, Updated: 23 Jul, 2025 11:09 PM

कोटखाई पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले में बुधवार को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारियां मामले की पिछली कड़ियों को खंगालते हुए की गईं।
रोहड़ू (बशनाट): कोटखाई पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामले में बुधवार को तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारियां मामले की पिछली कड़ियों को खंगालते हुए की गईं। पुलिस ने वित्तीय जांच और तकनीकी सबूतों के आधार पर इन आरोपियों की संलिप्तता को उजागर किया। थाना प्रभारी कोटखाई अंकुश ठाकुर की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई में गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राहुल शर्मा (32) निवासी बांदली डाकघर प्रेमनगर तहसील कोटखाई जिला शिमला, हर्ष धांटा (30)निवासी मगाओटा डाकघर कायना तहसील जुब्बल जिला शिमला, अनिकेत ब्रागटा (26) निवासी गोरली डाकघर मरावग तहसील चौपाल जिला शिमला शामिल हैं।
गौरतलब है कि 5 जुलाई 2025 को गुम्मा पार्किंग क्षेत्र में गश्त और चैकिंग के दौरान पुलिस को एक गुप्त सूचना के आधार पर एक कार (नं. एच.पी.21सी-3391) से 15.61 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद हुआ था। उस समय कार में बैठे रोबिन धीमान निवासी बहिना तहसील बड़सर जिला हमीरपुर को गिरफ्तार किया गया था। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों आरोपी युवकों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में अब तक कुल चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।