Edited By Kuldeep, Updated: 08 Dec, 2024 05:35 PM
शिमला जिले के जुब्बल क्षेत्र में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पड़ोसी अंशुल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
रोहड़ू (बशनाट): शिमला जिले के जुब्बल क्षेत्र में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पड़ोसी अंशुल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायत के मुताबिक आरोपी एक वर्ष से नाबालिगा का यौन शोषण कर रहा था, जिसके कारण वह अब 5 महीने की गर्भवती हो गई है।
यह खुलासा 7 दिसम्बर की शाम हुआ, जब लड़की दर्द में रो रही थी और अपनी मां को पूरी घटना बताई। डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी ने कहा कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पीड़िता का मैडीकल परीक्षण पूरा कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है।