Edited By Kuldeep, Updated: 03 Jan, 2025 07:16 PM
रोहड़ू उपमंडल के तहत पुलिस थाना चिड़गांव में रिश्तों को तार-तार करने वाला एक घृणित मामला सामने आया है। प्रदेश का सिर शर्म से झुकाने वाले इस मामले में एक 80 साल के बुजुर्ग ने अपनी ही सगी नाबालिग पोती को हवस का शिकार बना डाला।
रोहड़ू (कुठियाला): रोहड़ू उपमंडल के तहत पुलिस थाना चिड़गांव में रिश्तों को तार-तार करने वाला एक घृणित मामला सामने आया है। प्रदेश का सिर शर्म से झुकाने वाले इस मामले में एक 80 साल के बुजुर्ग ने अपनी ही सगी नाबालिग पोती को हवस का शिकार बना डाला। यह मामला पुलिस थाना चिड़गांव के तहत एक गांव का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की के पिता ने पुलिस थाना चिड़गांव में मामला दर्ज करवाते हुए कहा है कि बीते 15 दिसम्बर, 2024 को उसकी नाबालिग बेटी अपने 80 वर्षीय दादा के साथ रात्रि करीब 8.15 बजे खाना बना रही थी।
इसी दौरान इस दादा की नीयत बिगड़ गई तथा आरोपी ने उसकी बेटी को हवस का शिकार बना डाला। यही नहीं, आरोपी ने पीड़िता को धमकाते हुए कहा कि यदि उसने यह बात किसी और को बताई तो वह उसे जान से मार देगा। डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने पीड़ित लड़की के पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 65(1) 351(3) तथा सैक्शन 4 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।