Edited By Jyoti M, Updated: 10 Feb, 2025 02:32 PM
गगरेट के कलोह-शिवबाड़ी मार्ग पर एक सेल्जमैन से लुटेरे 33 हजार रुपए का कैश लूटकर ले गए। यही नहीं बल्कि लुटेरे सेल्जमैन की स्कूटी भी साथ ले गए जोकि बाद में गगरेट-अम्ब रोड पर स्वां नदी में बरामद हुई। घटना की जानकारी मिलते ही गगरेट पुलिस मामले की जांच...
गगरेट, (बृज): गगरेट के कलोह-शिवबाड़ी मार्ग पर एक सेल्जमैन से लुटेरे 33 हजार रुपए का कैश लूटकर ले गए। यही नहीं बल्कि लुटेरे सेल्जमैन की स्कूटी भी साथ ले गए जोकि बाद में गगरेट-अम्ब रोड पर स्वां नदी में बरामद हुई। घटना की जानकारी मिलते ही गगरेट पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक तौर पर इस मामले में पुलिस को अभी तक लुटेरों से संबंधित कोई पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगे हैं।
पवन कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि रात्रि करीब 10 बजे वह ठेके से 33 हजार रुपए का कैश लेकर स्कूटी से कंपनी के गगरेट स्थित कार्यालय में कैश जमा करवाने जा रहा था तो गगरेट खड्ड के समीप उसे लुटेरों ने घेर लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
अभी वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही लुटेरों ने उसका कैश का बैग छीन लिया और उसकी स्कूटी लेकर फरार हो गए। पवन कुमार के अनुसार लुटेरे मोटरसाइकिल पर आए थे। पवन कुमार द्वारा इसकी जानकारी गगरेट पुलिस को दी गई जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और लुटेरों की तलाश आरंभ कर दी।
बताया जा रहा है कि पवन कुमार की स्कूटी बाद में स्वां नदी के पास बरामद हुई। लुटेरे कौन थे और कहां गायब हुए इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। मामले की गहनता से जांच बहरहाल पुलिस कर रही है। प्रारंभिक तौर पर पुलिस उन सभी संदिग्धों का पता लगा रही है जिन पर शक जाहिर किया जा रहा है। डी. एस. पी. डा. वसुधा सूद का कहना है कि इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है।