Edited By Kuldeep, Updated: 04 Jul, 2025 10:55 PM

बल्ह विधानसभा क्षेत्र के तहत लेदा गांव में एक 52 वर्षीय पूर्व सैनिक की पानी के टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से मौत हो गई।
रिवालसर: बल्ह विधानसभा क्षेत्र के तहत लेदा गांव में एक 52 वर्षीय पूर्व सैनिक की पानी के टैंक के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान गुलाब सिंह पुत्र श्याम लाल गांव लेदा (बैरकोट) तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है। घटना वीरवार सायं 4 बजे के करीब की बताई गई है। जानकारी के अनुसार पूर्व सैनिक पंचायत के माध्यम से अपने घर के नजदीक एक पानी के टैंक का निर्माण कार्य करवा रहा था, जिसके लिए खोदा गया गड्ढा पानी से भर गया था।
इसी गड्ढे में एक प्लास्टिक का ड्रम गिर गया था ,जिसे निकालते वक्त पूर्व सैनिक का पैर फिसला और वह पानी में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। डीएसपी हैडक्वार्टर मंडी दिनेश कुमार ने बताया कि शव काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।