Edited By Jyoti M, Updated: 10 Aug, 2025 12:26 PM

शनिवार देर रात मंडी शहर के पड्डल में स्थित श्री गुरु गोबिंद सिंह गुरुद्वारा के पास एक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसकी चपेट में आने से यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे के...
मंडी (रजनीश): शनिवार देर रात मंडी शहर के पड्डल में स्थित श्री गुरु गोबिंद सिंह गुरुद्वारा के पास एक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसकी चपेट में आने से यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे के वक्त गुरुद्वारा के पास कई श्रद्धालु मौजूद थे, जो बाल-बाल बच गए।
मृतक की पहचान सैण मोहल्ले के सृजन सैनी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार सृजन देर रात किसी काम से पड्डल क्षेत्र में आया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात करीब 11:30 बजे एक तेज रफ्तार कार मंडी की ओर से आ रही थी। गुरुद्वारा के ठीक सामने चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क पर ही कई पलट गई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर आगे की जांच शुरू कर दी है।