Edited By Jyoti M, Updated: 18 Jan, 2025 10:55 AM
कुल्लू जिला की सैंज घाटी के दुर्गम गांवों में बढ़ती ठंड के कारण लोग गंभीर रूप से बीमार हो रहे हैं। इन गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं की किल्लत और सड़क कनेक्टिविटी की समस्या ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। यहां के लोग सात किलोमीटर का पैदल सफर कर...
हिमाचल डेस्क। कुल्लू जिला की सैंज घाटी के दुर्गम गांवों में बढ़ती ठंड के कारण लोग गंभीर रूप से बीमार हो रहे हैं। इन गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं की किल्लत और सड़क कनेक्टिविटी की समस्या ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। यहां के लोग सात किलोमीटर का पैदल सफर कर उपचार के लिए सैंज अस्पताल पहुंचने को मजबूर हैं। इस कठिन यात्रा में मरीजों को पीठ, चारपाई और कुर्सी का सहारा लेना पड़ता है, क्योंकि सड़क और वाहन की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके बाद, उपचार के बाद मरीजों को फिर से सात किलोमीटर की चढ़ाई चढ़कर गांव लौटना पड़ता है, जो न केवल थकान, बल्कि जोखिम भी उत्पन्न करता है।
बीते कुछ दिनों में, दो बुजुर्ग और तीन बच्चे बीमार हुए थे, जिन्हें इलाज के लिए पीठक पर सवार करके सैंज अस्पताल पहुंचाया गया। यह गांव सड़क सुविधा से लगभग 14 किलोमीटर दूर है, और यहां के लोगों को इलाज के लिए दूर-दराज के स्थानों पर जाना पड़ता है। इस समय बुखार, छाती में दर्द, पेट में दर्द जैसी बीमारियां फैल रही हैं, और इनका इलाज गांव में ही हो सके, यह ग्रामीणों की सबसे बड़ी आवश्यकता है।
ग्रामीणों ने सरकार, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया है कि गांव में चिकित्सकों की एक टीम भेजी जाए, ताकि बीमार लोगों का इलाज गांव में ही किया जा सके। इससे न केवल समय और संसाधनों की बचत होगी, बल्कि लोगों को कठिन परिस्थितियों से राहत मिलेगी।