Edited By Jyoti M, Updated: 06 Mar, 2025 10:11 AM

जनजातीय उपमंडल पांगी के तहत भारी बर्फबारी के चलते आपदा प्रभावित कुमार गांव के लोगों को ज़िला मुख्यालय चंबा से हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत सामग्री भेजी गई उपायुक्त एवं अध्यक्ष ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि...
चंबा। जनजातीय उपमंडल पांगी के तहत भारी बर्फबारी के चलते आपदा प्रभावित कुमार गांव के लोगों को ज़िला मुख्यालय चंबा से हेलीकॉप्टर के माध्यम से राहत सामग्री भेजी गई उपायुक्त एवं अध्यक्ष ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आवासीय आयुक्त पांगी द्वारा प्रेषित मांग सूची के अनुसार आपदा प्रभावित लोगों के लिए खाद्यान्न और अन्य वस्तुओं को एयर लिफ्ट किया गया। उन्होंने बताया कि राहत सामग्री में आटा, चावल, दालें, खाद्य तेल, बर्तन, तिरपाल, कम्बल, गरम कपड़े, जूते, गर्म मोजे इत्यादि सामग्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से भेजी गई।
सुल्तानपुर हेलीपैड पर मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद करते हुए एसडीएम प्रियांशु खाती ने बताया कि लोगों की आवश्यकता के अनुसार और भी राहत सामग्री भेजी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह राहत सामग्री ले जा रहा हेलीकॉप्टर कल 6 मार्च (वीरवार) को जम्मू से सभी आवश्यक राहत सामग्री के साथ जनजातीय उपमंडल पांगी के कुमार गांव में राहत सामग्री को एयर ड्रॉप करेगा।