Edited By Kuldeep, Updated: 18 Dec, 2024 09:47 PM
ज्वालामुखी क्षेत्र के गांव सुधंगल की रहने वाली रीमा ठाकुर पुत्री राजिंदर सिंह ने एसएससी जीडी की परीक्षा पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की है। यह उपलब्धि बेटी के लिए और भी खास बन गई, क्योंकि परीक्षा परिणाम वाले दिन ही पिता राजिंदर सिंह की 12वीं...
नादौन(जैन) : ज्वालामुखी क्षेत्र के गांव सुधंगल की रहने वाली रीमा ठाकुर पुत्री राजिंदर सिंह ने एसएससी जीडी की परीक्षा पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की है। यह उपलब्धि बेटी के लिए और भी खास बन गई, क्योंकि परीक्षा परिणाम वाले दिन ही पिता राजिंदर सिंह की 12वीं पुण्यतिथि का भी दिन था। इस अवसर पर रीमा के बड़े भाई ने कहा कि रीमा की इस उपलब्धि पर हमें बहुत गर्व है। छात्रा की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या नादौन में ही हुई है। रीमा ठाकुर के संस्कृत अध्यापक नरेश मलोटिया ने कहा कि रीमा और उसकी बहन छठी से 12वीं तक उनके पास ही पढ़ी हैं। उन्होंने बताया कि रीमा ठाकुर एक होनहार, मेहनती और कुछ नया कर दिखाने के जज्बे को लेकर ही पढ़ाई करती थी।