Himachal: पाकिस्तान ने जब भी भारत के साथ उलझने की कोशिश की, उसे मुंह की खानी पड़ी : जयराम

Edited By Kuldeep, Updated: 24 May, 2025 04:23 PM

reckongpeo jairam tricolor yatra

जिला किन्नौर भाजपा ने शनिवार को जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में ऑप्रेशन सिंदूर की सफलता के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली।

रिकांगपिओ: जिला किन्नौर भाजपा ने शनिवार को जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में ऑप्रेशन सिंदूर की सफलता के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में तिरंगा यात्रा निकाली। इस यात्रा में पूर्व वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी और जिला भाजपा अध्यक्ष यशवंत नेगी सहित जिला भाजपा के सैंकड़ों कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया। यह तिरंगा यात्रा रामलीला मैदान रिकांगपिओ से शुरू हुई तथा मेन बाजार होते हुए पीएनबी बैंक तक पहुंची तथा वापस रामलीला मैदान में समाप्त हुई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने हाथों ने तिरंगा झंडा लेकर भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज तिरंगा यात्रा के माध्यम से जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर से देश की सेना को यह संदेश दिया गया है कि हम सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं।

इस अवसर पर उन्होंने इस ऑप्रेशन में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए गहरी संवेदना भी प्रकट की। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने जब भी भारत के साथ उलझने की कोशिश की है, उसे हमेशा मुंह की खानी पड़ी है तथा ऑप्रेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मजबूती के साथ मुंहतोड़ जवाब दिया है। यही नहीं, सिंदूर का महत्व क्या होता है, यह पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व ने ऑप्रेशन सिंदूर के माध्यम से समझा है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने भारत की सीमा में मिसाइलें दागीं तथा ड्रोन भी भेजे परंतु एक भी जिंदा मिसाइल व ड्रोन भारत में प्रवेश नहीं कर पाया तथा यह भारत की सेना का पराक्रम है।

जब भारत की सेना ने कार्रवाई की तो पाकिस्तान के 30 से अधिक सैन्य ठिकानों पर हमला हुआ तथा एयरबेस को भी तबाह कर दिया, जिससे पाकिस्तान ने भारत के सामने घुटने टेक दिए, परंतु फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कहा कि युद्ध बंद नहीं हुआ है, युद्ध को सिर्फ रोका गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम देश की सेना को यह संदेश देना चाहते हैं कि तुम आगे बढ़ो, हम सभी आपके साथ चट्टान की तरह खड़े हैं और यदि भारत की सीमा पर जाने की भी आवश्यकता होगी तो केवल सेना ही नहीं, हम सभी लोग भी इस लड़ाई को लड़ने के लिए सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए तैयार हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!