Edited By Kuldeep, Updated: 03 Aug, 2025 11:03 PM

झाकड़ी थाना क्षेत्र के तहत एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने थाना झाकड़ी में मामला दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है।
रामपुर बुशहर (नोगल): झाकड़ी थाना क्षेत्र के तहत एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने थाना झाकड़ी में मामला दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू कर दी है। यह मामला भूपेंद्र पुत्र मणि राम निवासी गांव शौला, डाकघर व तहसील ननखड़ी, जिला शिमला की लिखित शिकायत पर दर्ज हुआ है। शिकायतकर्त्ता भूपेंद्र एक एम्बुलैंस चालक है। चालक बताया कि वह एम्बुलैंस लेकर बधाल गया था। वापसी के दौरान लगभग 3 बजकर 50 मिनट पर कोचड़ी के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल नंबर एचपी 06बी-4766 पर सवार एक पुरुष व महिला ने एम्बुलैंस को ओवरटेक किया।
जैसे ही वे मंगलाड़ खड्ड के पास पहुंचे, तेज गति के चलते मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद एम्बुलैंस चालक भूपेंद्र और महिला के पति ने उसे रामपुर के महात्मा गांधी मैडीकल सर्विस काम्पलैक्स खनेरी अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान महिला की मृत्यु हो गई। मृतका की पहचान सुशीला कुमारी आयु 42 वर्ष पत्नी दिलीप निवासी गांव गसो, झाकड़ी, तहसील रामपुर, जिला शिमला के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।