Shimla: रामपुर में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर पेड़ गिरने से 3 वाहन क्षतिग्रस्त, 2 घंटे बाधित रहा यातायात

Edited By Kuldeep, Updated: 05 Apr, 2025 10:04 PM

rampur bushahr tree fell vehicles damaged

रामपुर से लगभग 1 किलोमीटर दूर खोपड़ी में सतलुज कैफे के पास शनिवार को राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 पर पेड़ गिरने से 3 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।  गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।

रामपुर बुशहर (संतोष): रामपुर से लगभग 1 किलोमीटर दूर खोपड़ी में सतलुज कैफे के पास शनिवार को राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 पर पेड़ गिरने से 3 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार दोपहर बाद लगभग साढ़े 4 बजे रामपुर के निकट सतलुज कैफे के पास पहाड़ी से सड़क पर एक पेड़ सड़क किनारे पार्क किए 3 वाहनों (एचपी 06बी-1122, एचपी 52सी-3727 और एचपी 82ए-5221) पर आ गिरा। गनीमत रही की उस दौरान वाहनों कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था।

बता दें कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग होने के कारण बड़ी संख्या में यहां से गाड़ियां गुजरती हैं। जब यह पेड़ गिरा तो उस वक्त किसी भी गाड़ी की आवाजाही नहीं हो रही थी। अगर आवाजाही हो रही होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। उधर, सूचना मिलते ही रामपुर पुलिस टीम, अग्निशमन  विभाग, राष्ट्रीय उच्च मार्ग विभाग के कर्मचारी व फोरैस्ट विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ को काटने का कार्य शुरू किया गया।

पेड़ के सड़क पर गिरने के चलते वाहनों की आवाजाही थम गई थी, जिससे दोनों तरफ जाम लग गया। लोगों को अपने गंतव्य जाने के लिए भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस दौरान लोग 1 किलोमीटर दूर रामपुर पहुंचने के लिए पैदल जाने को मजबूर हुए। इस दौरान लगभग 2 घंटे तक यातायात अवरुद्ध रहा। फोरैस्ट विभाग द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ को काटकर यातायात बहाल किया। उधर, राष्ट्रीय उच्च मार्ग-05 के अधिशासी अभियंता केएल सुमन ने बताया कि सूचना मिलते ही श्रमिकों को घटनास्थल पर भेजकर सड़क को बहाल कर दिया गया है।

 

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!