Edited By Kuldeep, Updated: 09 Apr, 2025 08:02 PM

जिला कुल्लू के निरमंड विकास खंड के अंतर्गत ब्रौ थाने में एक नाबालिगा के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में 2 युवकों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
रामपुर बुशहर (नोगल): जिला कुल्लू के निरमंड विकास खंड के अंतर्गत ब्रौ थाने में एक नाबालिगा के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में 2 युवकों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रौ में स्थित एक नाई की दुकान में काम करने वाले 2 युवक मुबारिक व शोएब अक्सर एक स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग युवती से फोन पर संपर्क में रहते थे। युवती की मां को जब इसका पता चला तो वह अपनी बेटी को गांव ले गई। लेकिन 7 अप्रैल की रात जब मां और बेटी सो रही थीं, तभी युवती अचानक लापता हो गई। अगली सुबह 8 अप्रैल को भी परिजनों ने तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
इसके बाद युवती की मां ने उसकी पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने शक के आधार पर मुबारिक और शोएब को पूछताछ के लिए बुलाया। शुरू में दोनों ने युवती के बारे में कोई जानकारी होने से इंकार किया लेकिन बाद में जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि युवती को एक अलग कमरे में छुपाकर रखा गया है। पुलिस ने वहां छापा मारकर युवती को बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस ने युवती को मैडीकल जांच के लिए भेजा है और चाइल्ड वैल्फेयर कमेटी को काऊंसलिंग के लिए सूचित किया गया है। डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।