Edited By Kuldeep, Updated: 28 Apr, 2025 04:16 PM

हिमाचल किसान सभा व सेब उत्पादक संघ के आह्वान पर रामपुर के चौधरी अड्डा पर धरना-प्रदर्शन किया गया।
रामपुर बुशहर (नोगल): हिमाचल किसान सभा व सेब उत्पादक संघ के आह्वान पर रामपुर के चौधरी अड्डा पर धरना-प्रदर्शन किया गया। किसान सभा का आरोप है कि प्रदेश सरकार द्वारा उच्च न्यायालय की आड़ में प्रदेश में किसानों की जमीन की बेदखली व मकानों में की जा रही बाढ़बंदी के विरोध में रामपुर में रैली निकाली। इस रैली के दौरान एसडीएम ऑफिस के बाहर धरना-प्रदर्शन किया गया। प्रदेश सरकार को मांग पत्र भी दिया गया। इसमें बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। इन प्रदर्शनों को किसान सभा निरमंड ब्लॉक के अध्यक्ष देवकी नंद, सेब उत्पादक संघ के राज्य सचिव पुराण ठाकुर, दुर्गा नंद व सन्नी राणा ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों की बेदखली कर उनके जीने के अधिकार को छीन रही है। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों को बेदखल किया जा रहा है वे बहुत ही गरीब व कम भूमि वाले परिवार हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों को निशाना बनाकर, उनके मकानों को सील कर, उन्हें बेघर करने का काम कर रही है, जिसका किसान सभा विरोध करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों का पक्ष कोर्ट में मजबूती से नहीं रख पा रही है। उन्होंने कहा कि गरीब व लघु किसानों के कब्जे वाली 5 बीघा जमीन को नियमित करने, प्रदेश भर में वन अधिकार अधिनियम, 2006 (एफआरए) प्रभावी रूप से लागू करने, अनुसूचित, जनजाति और अन्य पारंपरिक वन वासियों को वन अधिकार देने, राज्य सरकार व उच्च न्यायालय द्वारा जमीन से बेदखली व घरों की तालाबंदी के आदेशों पर रोक के लिए तुरन्त प्रभावी कदम उठा कर प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने की मांग की गई है।