Edited By Vijay, Updated: 07 Feb, 2023 09:13 PM
हिमाचल में बुधवार से मौसम बदलेगा। मौसम विभाग विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश में बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। ऐसे में मौसम भी करवट ले सकता है। वहीं 9 और 10 फरवरी को प्रदेश विभाग में बारिश व बर्फबारी को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया है।
शिमला (राजेश): हिमाचल में बुधवार से मौसम बदलेगा। मौसम विभाग विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश में बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। ऐसे में मौसम भी करवट ले सकता है। वहीं 9 और 10 फरवरी को प्रदेश विभाग में बारिश व बर्फबारी को लेकर यैलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि इस बार परिवहन विभाग के ज्यादा अनुमान खाली ही जा रहे हैं। ऐसे में किसानों व बागवानों और पर्यटकों की उम्मीद बंधी हैं कि इस बार प्रदेश में जरूर भारी बारिश-बर्फबारी देखने को मिलेगी। प्रदेश में 8 फरवरी से मौसम फिर बिगड़ सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार बुधवार से लेकर शनिवार तक प्रदेश के कई भागों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।
लाहौल-स्पीति में अभी भी 121 सड़कें
बर्फबारी से राज्य में 138 सड़कों पर अभी भी आवाजाही ठप्प है। प्रदेश में 46 बिजली ट्रांसफार्मर व 7 पेयजल योजनाएं भी बाधित हैं। लाहौल-स्पीति में सबसे अधिक 121 और चंबा में 9 सड़कें बाधित हैं। उपमंडल पांगी में 36 बिजली टांसफार्मर बंद पड़े हैं। वहीं बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद बंद हुई अटल टनल रोहतांग मंगलवार को चौपहिया वाहनों के लिए मनाली से जिस्पा तक खुल गई है। वहीं पांगी-किलाड़ को जोड़ने वाला मार्ग भी उदयपुर से तिंदी तक खुल गया है। मौसम खुलने के बाद बीआरओ, एनएच और लोक निर्माण विभाग ने बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया है।
कहां कितना तापमान
शिमला का न्यूनतम तापमान 6.0, सुंदरनगर 3.7, भुंतर 1.0, कल्पा -4.0, धर्मशाला 7.2, ऊना 7.0, नाहन 12.5, केलांग 10.7, पालमपुर 5.5, सोलन 5.2, मनाली -1.0, कांगड़ा 7.4, मंडी 4.1, बिलासपुर 7.3, हमीरपुर 5.1, चंबा 5.4, डल्हौजी 4.9, कुकुमसेरी -8.1, नारकंडा -0.7, रिकांगपिओ -0.6, धौलाकुआं 8.4, बरठीं 5.2, पांवटा साहिब 11.0 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here