Shimla: लोक निर्माण मंत्री ने शिमला में ‘मंत्री आपके द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की

Edited By Jyoti M, Updated: 09 Nov, 2024 06:41 PM

public works minister presided over the mantri aapke dwar program

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के जाठिया देवी की ग्राम पंचायत बागी में ‘मंत्री आपके द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत भवन की नवनिर्मित मंजिल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि...

हिमाचल डेस्क। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के जाठिया देवी की ग्राम पंचायत बागी में ‘मंत्री आपके द्वार’ कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत भवन की नवनिर्मित मंजिल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन की मरम्मत के लिए 9 लाख रुपए जारी किये गए थे।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने इस कार्य को पूर्ण करने के लिए 1.50 लाख रुपए और देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने मंत्री के समक्ष विभिन्न मामलों से जुड़ी अपनी समस्याएं एवं मांगें प्रस्तुत की। लोक निर्माण मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं एवं मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करनी सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि ‘मंत्री आपके द्वार’ कार्यक्रम प्रदेश में लोगों की समस्याओं के समाधान एवं उनकी मांगों को सरकार के प्रतिनिधियों के समक्ष रखने के लिए आरम्भ किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लें ताकि सरकार लोगों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर जनता को लाभान्वित कर सके।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक समान कार्य किया जा रहा है और इसी सोच के साथ शिमला ग्रामीण क्षेत्र में विकास के लिए भी पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नई नीतियों को लागू कर रही है। 

जाठिया देवी में हिमालयन सिटी बनवाना प्राथमिकता

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण के जाठिया देवी में “हिमालयन सिटी” बनवाने के लिए निवेश लाना उनकी प्राथमिकता है जिसके लिए वह केंद्र सरकार से इस विषय को उठा रहे हैं और इस संदर्भ में केंद्र से भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन मिला है। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री ने ग्राम पंचायत बागी को विधायक निधि से 05 लाख रुपये देने की घोषणा की।

इसके पश्चात, उन्होंने गोकुल गौ सदन जाठिया देवी का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर टुटू ब्लॉक समिति अध्यक्ष सरोज शर्मा, ग्राम पंचायत बागी के प्रधान नरेश ठाकुर, शिमला ग्रामीण महिला कांग्रेस की अध्यक्ष निर्मला ठाकुर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव चन्द्रशेखर शर्मा, विभिन्न पंचायतों के जन प्रतिनिधि एवं कांग्रेस कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!