Edited By Kuldeep, Updated: 09 Dec, 2025 08:34 PM

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती का संशोधित परीक्षा परिणाम जारी किया है। उच्च न्यायालय की ओर से आए आदेशों की अनुपालना करते हुए और स्क्रीनिंग टैस्ट में उम्मीदवारों के प्रदर्शन और डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन के आधार पर यह संशोधित परिणाम...
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती का संशोधित परीक्षा परिणाम जारी किया है। उच्च न्यायालय की ओर से आए आदेशों की अनुपालना करते हुए और स्क्रीनिंग टैस्ट में उम्मीदवारों के प्रदर्शन और डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन के आधार पर यह संशोधित परिणाम घोषित किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में स्पैशलाइज्ड ड्यूटी के लिए कांस्टेबल (महिला) के कुल 369 पदों को भरा गया है। हालांकि लोक सेवा आयोग के माध्यम से महिला वर्ग में 380 पदों को विज्ञापित किया गया था, लेकिन कुछ कैटेगरी में पात्र उम्मीदवार न मिलने 11 पद खाली रह गए हैं। इस वर्ग में डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन के लिए 621 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। आयोग ने चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की।
इसके अलावा पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) के कुल 676 पद भरे गए हैं। हालांकि लोक सेवा आयोग के माध्यम से पुरुष वर्ग में 708 पदों को विज्ञापित किया गया था, लेकिन कुछ कैटेगरी में पात्र उम्मीदवार न मिलने पर 32 पद खाली रह गए हैं। इस वर्ग में डॉक्यूमैंट वैरीफिकेशन के लिए 1343 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। आयोग ने चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। विस्तृत परिणाम व संबंधित जानकारी लोक सेवा आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए गए हैं।