Edited By Kuldeep, Updated: 10 Dec, 2025 11:21 PM

हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की आबोहवा में सुधार हुआ है। यहां एक्यूआई का स्तर 200 से भी कम हो गया है। जो राहत वाली बात है, लेकिन पर्यटन स्थल शिमला व धर्मशाला के एक्यूआई के स्तर में बढ़ौतरी हुई है।
शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की आबोहवा में सुधार हुआ है। यहां एक्यूआई का स्तर 200 से भी कम हो गया है। जो राहत वाली बात है, लेकिन पर्यटन स्थल शिमला व धर्मशाला के एक्यूआई के स्तर में बढ़ौतरी हुई है। 3 दिन पहले बद्दी में प्रदूषण का स्तर 290 था। यानि यहां की आबोहवा खराब थी। ए.क्यू.आई. का स्तर 200 से अधिक होने पर आबोहवा खराब होती है। लेकिन अब बद्दी की आबोहवा मोडरेट हो गई है।
यहां पर एक्यूआई 193 रिकार्ड किया गया। इसी तरह पांवटा साहिब, कालाअंब, बरोटीवाला व नालागढ़ में भी आबोहवा मोडरेट रही। एक्यूआई पांवटा साहिब में 122, कालाअंब में 102, बरोटीवाला में 119 तथा नालागढ़ में 103 रिकार्ड किया गया। इसके अलावा ए.क्यू.आई. का स्तर शिमला में 63 तथा धर्मशाला में 57 रिकार्ड किया गया। इसी तरह ऊना, डमटाल व परवाणू की आबोहवा भी सैटिस्फैक्ट्री रही। एक्यूआई ऊना में 75, डमटाल में 60 तथा परवाणू में 51 रिकार्ड किया गया।
मात्र 2 शहरों की आबोहवा अच्छी
हिमाचल प्रदेश के मात्र 2 शहरों की आबोहवा अच्छी है। यानि यह सेहत के लिए अच्छी है। इन 2 शहरों में सुंदरनगर व मनाली शामिल हैं। एक्यूआई सुंदरनगर में 46 तथा मनाली में 32 रिकार्ड किया गया।