Kangra: मैंझा में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार, 2 महिलाओं को किया रैस्क्यू

Edited By Jyoti M, Updated: 20 Mar, 2025 10:34 AM

prostitution racket busted three people including hotel operator arrested

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर शहर में पुलिस ने एक होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में पुलिस ने होटल संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना पालमपुर के लोअर मैंझा इलाके के एक होटल में हुई, जहां पर देह...

पालमपुर (भृगु): पालमपुर के समीप मैंझा में पुलिस ने देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस प्रकरण में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि 2 महिलाओं को रैस्क्यू किया है। पुलिस ने सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि मैंझा के पास एक होटल में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। स्थानीय गवाहों के साथ पुलिस स्टेशन पालमपुर की एक टीम द्वारा छापा मारा गया। छापे के दौरान 3 व्यक्तियों को इस तरह का अनैतिक कारोबार करते पाया गया। पुलिस ने इस प्रकरण में त्रिलोक चंद निवासी लोअर मैंझा, प्रवीण कुमार निवासी गांव पत्रोदक पुन्नर तथा अश्विनी कुमार गरला देई को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 2 महिलाओं को रैस्क्यू किया है। सभी आरोपियों को लोअर मैंझा से एसआई इंदर सिंह पालमपुर द्वारा गिरफ्तार किया गया।

कब से चल रहा था कारोबार
पुलिस जांच में इस बात को भी खंगाल रही है कि उक्त स्थान पर यह कथित कारोबार कब से चल रहा था तथा और कौन लोग इस धंधे में संलिप्त रहे हैं। वहीं जिन महिलाओं को रैस्क्यू किया गया है, उनके संबंध में भी पुलिस पूरा विवरण प्राप्त कर रही है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र में कुछ और गैस्ट हाऊस व होटल भी पुलिस के राडार पर हैं।

क्या कहते हैं डीएसपी पालमपुर
डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर लोअर मैंझा में एक होटल में छापा मारा तथा 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि 2 महिलाओं को रैस्क्यू किया है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में अनैतिक तस्करी रोकथाम अधिनियम की धारा 3, 4 व 500 और धारा 143 (3) बीएनएस के तहत 3 आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ मामला पंजीकृत किया गया है। सभी आरोपियों को एलडी जेएमएफसी पालमपुर के समक्ष पेश किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!