Edited By Kuldeep, Updated: 09 Dec, 2024 06:17 PM
त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली के दिसम्बर 2025 में प्रस्तावित चुनावों से पूर्व पंचायतों के विभाजन की प्रक्रिया चल रही है।
चम्बा (रणवीर): त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली के दिसम्बर 2025 में प्रस्तावित चुनावों से पूर्व पंचायतों के विभाजन की प्रक्रिया चल रही है। कई पंचायतों में नई पंचायतों के केंद्र तो कईयों में विभाजन को लेकर मनमुटाव देखने को मिल रहा है। ऐसा ही मामला विकास खंड चम्बा व मैहला की ग्राम पंचायत बाट में देखने को मिला। जहां पंचायत विभाजन को लेकर बुलाई आपातकालीन बैठक में लोगों द्वारा नारेबाजी की गई। करीब 3 घंटे की नारेबाजी के बाद लोगों में आपसी समझौते के बाद पंचायत विभाजन का प्रस्ताव पारित किया गया।
जिसमें सबकी सहमति के बाद कल्हूण पंचायत बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। हालांकि पंचायत की तरफ से बैठक से पूर्व सभी वार्ड सदस्यों समेत लोगों को आदेश दिए गए थे कि बैठक के दौरान किसी प्रकार का कोई हंगामा हुआ तो प्रस्ताव को पारित नहीं किया जाएगा, लेकिन बैठक शुरू होने के कुछ समय बाद लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। बाट पंचायत की भोगौलिक स्थिति ऐसी है कि यहां के वार्ड काफी दूर-दूर तक हैं। ऐसे में हर कोई इस कशमकश में लगा रहा कि नई पंचायत के गठन के बाद लोगों को दूरी का सामना न करना पड़े, लेकिन बाद में नई पंचायत के प्रस्ताव के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
सचिव बाट पंचायत, तिलक ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश के बाद पंचायत में नई पंचायत को लेकर बैठक बुलाई गई थी, जिसमें विभाजन के दौरान नई पंचायत के केंद्र बिंदु को लेकर सहमति न बन पाने के कारण नारेबाजी हुई। जिसके बाद सभी ने मिलकर फैसला करके पंचायत को विभाजित करने का प्रस्ताव पारित किया। अब कुछ वार्डों को कल्हूण में शामिल करके नई पंचायत को बनाया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here