Edited By Vijay, Updated: 30 Dec, 2025 04:21 PM

हमीरपुर जिला मुख्यालय के व्यस्त गांधी चौक पर एक बुलेट सवार की दबंगई उस वक्त धरी की धरी रह गई, जब पुलिस ने नेताओं की सिफारिशों को दरकिनार कर सख्त कार्रवाई कर दी।
हमीरपुर (अजय): हमीरपुर जिला मुख्यालय के व्यस्त गांधी चौक पर एक बुलेट सवार की दबंगई उस वक्त धरी की धरी रह गई, जब पुलिस ने नेताओं की सिफारिशों को दरकिनार कर सख्त कार्रवाई कर दी। बुलेट सवार युवक न केवल यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहा था, बल्कि पुलिस को रसूख दिखाकर धमकाने की कोशिश भी कर रहा था।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने संदेह के आधार पर पंजाब नंबर की एक बुलेट को रोका था। जब पुलिस ने दस्तावेजों की जांच की तो सामने आया कि युवक पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था। बुलेट पर लगी नंबर प्लेट किसी अन्य दोपहिया/हल्के वाहन की थी, जो पंजाब में रजिस्टर्ड था। इतना ही नहीं, युवक ने बुलेट का साइलेंसर भी मॉडिफाइड करवाया हुआ था, जिससे तेज आवाज आती थी।
जब पुलिस ने फर्जीवाड़े और मॉडिफाइड साइलेंसर को लेकर कार्रवाई शुरू की तो युवक पुलिस को ही धमकाने पर उतारू हो गया। उसने अपना रसूख दिखाते हुए मौके से ही कुछ राजनेताओं को फोन कर दिए और उनसे मामले में हस्तक्षेप करने को कहा। बताया जा रहा है कि इसके कुछ ही देर बाद पुलिस के पास सिफारिश के लिए नेताओं के फोन भी आने शुरू हो गए।
सदर पुलिस ने नेताओं के फोन और किसी भी तरह के दबाव को पूरी तरह अनदेखा कर दिया। पुलिस ने मौके पर ही बुलेट को इपाऊंड (जब्त) कर लिया। जानकारी के अनुसार नियम तोड़ने और पुलिस से उलझने पर युवक को करीब 8500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी राजेश उपाध्याय ने बताया कि बुलेट को जब्त कर आगामी कार्रवाई की गई है। पुलिस की इस कार्रवाई की अब शहर भर में चर्चा है।