Edited By Vijay, Updated: 13 Mar, 2025 08:33 PM

पुलिस मैदान बारगाह में वीरवार को पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया आरंभ हो गई है। भर्ती के पहले दिन 1500 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें 1161 युवाओं ने शरीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लिया।
चम्बा (काकू): पुलिस मैदान बारगाह में वीरवार को पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया आरंभ हो गई है। भर्ती के पहले दिन 1500 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें 1161 युवाओं ने शरीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लिया। वहीं 339 युवा अनुपस्थित रहे। दस्तावेजाें की जांच-पड़ताल के बाद मैदान में उतरे कुल 1161 युवाओं में से 264 युवाओं ने शारीरिक दक्षता परीक्षा पास कर ली है, जबकि 897 अभ्यर्थी बाहर हो गए हैं और इन युवाओं का खाकी पहने का सपना चकनाचूर हो गया है।
भर्ती को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। जिले के कोने-कोने से युवा भर्ती के लिए पुलिस मैदान में पहुंचे थे। खाकी वर्दी पहनने का सपना पूरा करने के लिए युवाओं ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में अपना दमखम दिखाया। एसपी अभिषेक यादव ने बताया कि भर्ती को लेकर पुलिस प्रबंधन की ओर से सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थीं। भर्ती के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिला चम्बा में भर्ती के लिए कुल 10846 युवाओं ने आवेदन किया है। इनमें 7477 युवक, जबकि 3369 युवतियां शामिल हैं। पुलिस मैदान बारगाह में आगामी 20 मार्च तक अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here