Edited By Vijay, Updated: 03 Oct, 2023 09:41 PM

चम्बा सदर के विधायक नीरज नैय्यर की मौत की झूठी खबर पोस्ट करने पर कांग्रेस ने एक सोशल मीडिया चैनल संचालक के विरुद्ध पुलिस थाना चम्बा में शिकायत दर्ज करवाई। इसमें इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत के लिए चैनल संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई।
चम्बा (काकू): चम्बा सदर के विधायक नीरज नैय्यर की मौत की झूठी खबर पोस्ट करने पर कांग्रेस ने एक सोशल मीडिया चैनल संचालक के विरुद्ध पुलिस थाना चम्बा में शिकायत दर्ज करवाई। इसमें इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत के लिए चैनल संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई। हिमाचल प्रदेश मत्स्य रिस्क फंड कमेटी के गैर-सरकारी सदस्य जितेंद्र मेहरा ने बताया कि हाल ही में चम्बा सदर के विधायक नीरज नैयर की माता चंचल नैयर का लम्बी बीमारी के बाद स्वर्गवास हो गया था। उनकी रस्म किरया पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू शोक संवेदनाएं प्रकट करने के लिए पहुंचे थे।
इस दौरान एक चैनल के सोशल मीडिया इंटरफेस पर विधायक की माता की जगह विधायक की मौत पर शोक प्रकट करने की पोस्ट डाली गई। उन्होंने कहा कि चैनल संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए शिकायत पत्र दिया। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर कांग्रेस सचिव विजय कटोच, सचिव परमजीत मेहरा, सचिव कमल सिंह, सचिव सूरत चौहान, पूर्व इंटक उपाध्यक्ष कमल सिंह, सचिव शशि मेहरा व महासचिव दीपक कुमार आदि मौजूद रहे। चम्बा सदर थाना प्रभारी संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here