Himachal: जिला चम्बा के 13 दवा विक्रेताओं के लाइसैंस रद्द

Edited By Kuldeep, Updated: 06 May, 2025 09:13 PM

chamba drug seller license cancelled

जिला चम्बा के 13 दवा विक्रेताओं के लाइसैंस रद्द हो गए हैं। लाइसैंस पांच दिन से लेकर एक महीने तक के लिए रद्द किए गए हैं।

चम्बा (काकू चौहान): जिला चम्बा के 13 दवा विक्रेताओं के लाइसैंस रद्द हो गए हैं। लाइसैंस पांच दिन से लेकर एक महीने तक के लिए रद्द किए गए हैं। मरीजों को बिल न देने व दवाइयों का सही रिकॉर्ड न रखने पर विभाग ने यह कार्रवाई अमल में लाई है। बता दें कि जिस दवा विक्रेता का जितने दिन के लिए ड्रग लाइसैंस रद्द किया गया है उसे उतने दिन तक दुकान बंद रखनी होगी। इस अवधि में किसी भी दवा विक्रेता ने दुकान खोली तो उसके खिलाफ स्वास्थ्य विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा। इसके लिए दवा विक्रेताओं को चेतावनी जारी की गई है।

यह कार्रवाई धर्मशाला से राज्य दवा नियंत्रक की ओर से की गई है। कुछ दिन पहले चम्बा में कार्यरत दवा निरीक्षक लवली ठाकुर ने जिले की सभी दवा दुकानों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान कई दुकानों में दवाइयों का रिकॉर्ड सही नहीं पाया गया था। वहीं कुछ विक्रेताओं द्वारा मरीजों को दवाई के बिल्कुल तक नहीं दिए जा रहे थे। उन्होंने इसकी रिपोर्ट तैयार कर राज्य दवा नियंत्रक कार्यालय में भेजा था।

यहां रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद दवा विक्रेताओं के लाइसैंस रद्द करने का फैसला लिया गया। इसमें सलूणी क्षेत्र की पांच, धरवाला क्षेत्र की एक, डल्हौजी की एक, चम्बा शहर एक, भटियात की एक व बनीखेत में एक विक्रेता की दुकान के लाइसैंस सस्पैंड किए गए हैं। राज्य दवा नियंत्रक निशांत सरीन ने बताया कि 13 दवा विक्रेता के लाइसैंस सस्पैंड किए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

179/6

20.0

Chennai Super Kings

43/3

4.0

Chennai Super Kings need 137 runs to win from 16.0 overs

RR 8.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!