Shimla सब पोस्ट मास्टर पर 3.50 लाख रुपए के गबन का आरोप, चिड़गांव पुलिस थाना में मामला दर्ज

Edited By Jyoti M, Updated: 26 Apr, 2025 11:46 AM

shimla sub post accused of embezzling rs 3 50 lakh

जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल के अंतर्गत जांगला पोस्ट ऑफिस में कार्यरत सब पोस्ट मास्टर पर लाखों रुपए के गबन का मामला सामने आया है। इस संबंध में सीनियर सुपरिंटैंडैंट पोस्ट ऑफिस, शिमला डिवीजन नंबर-4 की शिकायत के आधार पर चिड़गांव पुलिस थाना में मामला दर्ज...

शिमला (संतोष): जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल के अंतर्गत जांगला पोस्ट ऑफिस में कार्यरत सब पोस्ट मास्टर पर लाखों रुपए के गबन का मामला सामने आया है। इस संबंध में सीनियर सुपरिंटैंडैंट पोस्ट ऑफिस, शिमला डिवीजन नंबर-4 की शिकायत के आधार पर चिड़गांव पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान अजय पुत्र बलबीर सिंह, निवासी गांव निंबड़ी सनोली रोड, डाकघर छाजपुर, तहसील व जिला पानीपत (हरियाणा) के रूप में हुई है। वर्तमान में वह जीपीओ (जनरल पोस्ट ऑफिस) शिमला में पोस्टल असिस्टैंट के पद पर कार्यरत है तथा जांगला स्थित सब पोस्ट ऑफिस में सब पोस्ट मास्टर के रूप में सेवाएं दे रहा है।

आरोप है कि अजय ने दिनांक 8 फरवरी 2021 से 28 जुलाई 2021 के बीच जांगला पोस्ट ऑफिस में कार्यरत रहते हुए कुल 3,53,926 रुपए की राशि का गबन एवं हेराफेरी की। इस अनियमितता का पता चलने के बाद डाक विभाग द्वारा आंतरिक जांच करवाई गई और जांच में अनियमितताओं की पुष्टि होने के बाद सीनियर सुपरिंटैंडैंट पोस्ट ऑफिस की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!