Chamba: पुलिस व नगर परिषद ने अतिक्रमण करने पर जब्त कीं 8 रेहड़ियां

Edited By Vijay, Updated: 17 Apr, 2025 03:48 PM

police and municipal council seized 8 carts for encroachment

नगर परिषद चम्बा व पुलिस की टीम ने वीरवार को अतिक्रमण करने वाले रेहड़ी-फड़ी वालों के खिलाफ कार्रवाई की।

चम्बा (रणवीर) : नगर परिषद चम्बा व पुलिस की टीम ने वीरवार को अतिक्रमण करने वाले रेहड़ी-फड़ी वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान गांधी गेट से लेकर 3 नंबर चौगान तक रेहड़ी-फड़ियों को हटाया गया। वहीं तय सीमा से बाहर सामान रखने वाले 8 रेहड़ी धारकों की रेहड़ियां जब्त कीं। निरीक्षण के दौरान पुलिस और नगर परिषद चम्बा ने सभी रेहड़ी- फड़ी व दुकानदारों को चेतावनी दी है कि अगर सड़कों के किनारे अपना सामान रखा तो उनका सामान भी जब्त किया जाएगा और साथ में चालान भी किए जाएंगे।

इसके अलावा जो रेहड़ियां जब्त की हैं उन्हें जुर्माना भरने के बाद ही वापस किया जाएगा। कार्रवाई से अवैध रेहड़ी-फड़ी संचालकों में हड़कंप मच गया है। इस दौरान कुछ संचालकों की नगर परिषद व पुलिस के साथ बहस भी हुई। पिछले कुछ समय से शहर में अनाधिकृत तरीके से जगह-जगह रेहड़ी-फड़ी वालों की तादाद बढ़ने के साथ दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखने से लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही थी। शहर में बेतरतीब ढंग से लगाई गई रेहड़ियों को हटाने से यहां अब आवाजाही के लिए रास्ता खुल गया है जिससे लोगों व वाहन चालकों को आवाजाही में कोई दिक्कत नहीं होगी।चम्बा शहर में रेहड़ी-फड़ी वालों के लिए अलग से वैंडिंग जोन बनाए जाने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है। वर्तमान समय में चम्बा शहर में करीब 100 रेहड़ीधारक पंजीकृत हैं। इसके अलावा भी कई रेहड़ीधारक बाजार में पहुंचकर सामान बेचते हैं। कार्रवाई के दौरान नगर परिषद की तरफ से सैनेटरी इंस्पैक्टर निखिल भी मौजूद रहे।

उधर एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि चम्बा शहर में अवैध तौर पर लगाई गई रेहड़ी-फड़ी को हटाने का अभियान छेड़ा गया। इसके तहत दुकानदारों को दुकान के भीतर ही सामान लगाने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!