Shimla: गाड़ी में जा रहे लोगों का रास्ता रोककर बरसाए लात-घूंसे व डंडे, मामला दर्ज

Edited By Jyoti M, Updated: 21 Apr, 2025 12:47 PM

people were blocked and kicked and punched

निजी कार्य से सहयोगियों के साथ गाड़ी में जा रहे लोगों पर 2-3 वाहनों में सवार होकर आये करीब डेढ दर्जन लोगों ने रास्ता रोककर मारपीट की। नेरवा थाना में जगदीश ऊर्फ नीटू पुत्र रामिया राम, निवासी गांव बानीपुल, डाकघर ईड़ा, तहसील नेरवा ने बताया कि वह अपने...

शिमला (संतोष): निजी कार्य से सहयोगियों के साथ गाड़ी में जा रहे लोगों पर 2-3 वाहनों में सवार होकर आये करीब डेढ दर्जन लोगों ने रास्ता रोककर मारपीट की। नेरवा थाना में जगदीश ऊर्फ नीटू पुत्र रामिया राम, निवासी गांव बानीपुल, डाकघर ईड़ा, तहसील नेरवा ने बताया कि वह अपने छोटे भाई कंवर सिंह और सहकर्मियों सुरेंद्र, राकेश ऊर्फ रेखी, राकेश शर्मा और संदीप के साथ अपने निजी कार्य के लिए वाहन संख्या एचपी.08ए.3399 में सांडली की ओर जा रहे थे तो जब वह नेरवा कॉलेज के पास पहुंचे, तभी 2-3 गाड़ियां वहां आकर रुकी और उनमें से लगभग 15-16 लोग उतरे, जिन्होंने उनका रास्ता रोका और गाली-गलौच शुरू कर दी।

इसके बाद उन सभी ने लात-घूंसों व डंडों से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में केवल उसके भाई कंवर सिंह को चोटें आईं। बाद में जब उन्होंने उन व्यक्तियों की पहचान की तो इसमें अरविंद भिक्टा पुत्र रूप सिंह निवासी गांछ कलारा, दिनेश झाल्टा, विक्रांत गजटा, वीरेंद्र भीमटा ऊर्फ शंकर, प्रीतम भीमटा, सोहन सिंह, नरेंद्र भीमटा, वीरेंद्र कलाईक, दिनेश, मनीष ऊर्फ मोनू, योगेंद्र पुरटा आदि शामिल थे। इस झगड़े के दौरान उसके गले और बाजू से दो सोने की चेन भी खो गई। पुलिस ने बीएनएस की धारा 126(2), 115(2), 191(2), 190, 351(2), 352 के तहत मामला दर्ज कर अन्य पहलुओ की जांच शुरू कर दी है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

41/1

4.2

Gujarat Titans

198/3

20.0

Kolkata Knight Riders need 158 runs to win from 15.4 overs

RR 9.76
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!