kullu: गड़सा हादसे के बाद बंद पड़ी पैराग्लाइडिंग साइट ओपन, गैर कानूनी तरीके से चल रही एक अन्य साइट होगी बंद

Edited By Kuldeep, Updated: 24 Feb, 2025 07:43 PM

paragliding site which was closed after gadsa accident opened

हादसे के बाद गड़सा में बंद पड़ी पैरा-ग्लाइडिंग साइट को दोबारा खोल दिया गया है।

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): हादसे के बाद गड़सा में बंद पड़ी पैरा-ग्लाइडिंग साइट को दोबारा खोल दिया गया है। इस घटना को लेकर जांच पूरी हो गई है। हादसे के पीछे तेज हवा को वजह पाया गया। डीसी ने अन्य अधिकारियों के साथ अन्य साहसिक गतिविधियों से जुड़ी साइटों को लेकर बैठक करने के निर्देश दिए थे। बंद पड़ी साइट को मंगलवार से ओपन कर दिया जाएगा और वहां पर मानव परिंदे उड़ान भर सकेंगे। वहीं गड़सा में एक अन्य साइट गैर कानूनी तरीके से चल रही है। इस साइट पर पैराग्लाइडिंग बंद करने के लिए सोमवार को पुलिस की टीम गई थी। इसके बावजूद पैराग्लाइडिंग बंद नहीं की गई। अब जिला पर्यटन विकास अधिकारी ने डीएसपी को सख्ती बरतने को कहा है।

गड़सा में कुछ दिन पहले हादसे में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक पर्यटक की मौत हुई थी। पायलट भी घटना में चोटिल हुआ था। जांच पूरी होने तक इस साइट पर साहसिक गतिविधियों की अनुमति नहीं थी। गड़सा में अब अनुमति से चल रही 2 साइटें हो गईं जबकि एक तीसरी साइट नवीनीकरण के बिना गैर कानूनी तरीके से चल रही है।

 जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनयना शर्मा ने कहा कि हादसे के बाद बंद पड़ी साइट को खोल दिया गया है, जो अन्य व्यक्ति गैरकानूनी तरीके से पैराग्लाइडिंग करवा रहा है उसकी साइट पर पैराग्लाइडिंग बंद करने के लिए पुलिस को कहा गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!