Edited By Kuldeep, Updated: 18 Jan, 2025 10:36 PM
बैजनाथ में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान छेड़े हुए है। शनिवार को पुलिस टीम ने एक युवक से 6.14 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी की पहचान 24 वर्षीय अजय कुमार पुत्र करनैल निवासी जमरेला के रूप में हुई है।
पपरोला: बैजनाथ में नशे के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान छेड़े हुए है। शनिवार को पुलिस टीम ने एक युवक से 6.14 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। आरोपी की पहचान 24 वर्षीय अजय कुमार पुत्र करनैल निवासी जमरेला के रूप में हुई है। बैजनाथ के डीएसपी अनिल शर्मा ने बताया कि अजय कुमार शनिवार को सकड़ी रोड पर पैदल घूम रहा था कि उसकी तलाशी लेने पर चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने युवक को मादक पदार्थ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि बीते एक सप्ताह में पुलिस टीम द्वारा नशे के खिलाफ लगातार तीसरा मुकद्दमा दर्ज किया गया है।