Edited By Kuldeep, Updated: 07 Jul, 2023 09:25 PM

उपमंडल पांवटा साहिब के श्यामपुर में गौवंश की हत्या का मामला सामने आया है। इसके बाद हिन्दू संगठनों से जुड़े सैंकड़ों लोग भड़क गए। डी.एस.पी. कार्यालय व दो पुलिस थानों का घेराव कर नारेबाजी की।
पांवटा साहिब (संजय): उपमंडल पांवटा साहिब के श्यामपुर में गौवंश की हत्या का मामला सामने आया है। इसके बाद हिन्दू संगठनों से जुड़े सैंकड़ों लोग भड़क गए। डी.एस.पी. कार्यालय व दो पुलिस थानों का घेराव कर नारेबाजी की। इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्यों की तलाश जारी है। लोगों ने शुक्रवार को डी.एस.पी. कार्यालय पांवटा साहिब, पुलिस थाना पांवटा साहिब व पुलिस थाना पुरूवाला का घेराव कर नारेबाजी की। इसके बाद शहर में माहौल तनावपूर्ण हो गया। मामला सामने आते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही पुरूवाला में अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती भी कर दी गई है।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
बताया जा रहा है कि आरोपी ने पांवटा साहिब के श्यामपुर में एक स्टोन क्रशर के नजदीक गौवंश हत्या को अंजाम दिया है। गत 5 जुलाई को दोपहर दो बजे के करीब शहजाद (53) पुत्र युसुफ निवासी मुजाफदपुर, खुर्द कासीम (23) निवासी मुजाफदपुर खुर्द हरियाणा व असलम (33) किशनपुरा हरियाणा ने एक बछड़े को पकड़ा और उसकी हत्या कर दी। इसकी जानकारी स्टोन क्रशर पर मिस्त्री का काम करने वाले ओम प्रकाश को मिली। इसके बाद उसने अन्य साथियों को बताया और 6 जुलाई की देर शाम को इसकी शिकायत पुरूवाला थाना में दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने इस मामले में शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
आरोपी एक महीने से कर रहे थे मिस्त्री का काम
बताया जा रहा है कि दो आरोपी कासीम व असलम श्यामपुर स्टोन क्रशर पर एक महीने से मिस्त्री का काम कर रहे थे। अब यह जांच का विषय है कि आरोपियों ने पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया है या नहीं।
टीम ने मौके से सैंपल लेकर जुन्गा लैब भेजे
गौवंश हत्या की घटना के बाद पशुपालन विभाग की तीन सदस्यीय टीम में पांवटा साहिब के डा. ललित अजमानी, सतौन के डा. अमित महाजन व भंगानी के डा. निकुंज गुप्ता ने श्यामपुर में घटनास्थल पर पहुंचकर मौके से अवशेष के सैंपल लिए हैं। टीम ने सैंपल लेकर एफ.एस.एल. लैब जुन्गा भेजे हैं।
अन्य आरोपियों के नाम भी हो सकते हैं शामिल
फिलहाल गौवंश हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन इस वारदात में अन्य आरोपियों के नाम शामिल हो सकते हैं, क्योंकि एक अन्य व्यक्ति बुलेट पर आकर मांस को कट्टे में भरकर ले गया था। अभी तक बुलेट वाले का नाम एफ.आई.आर. में दर्ज नहीं है। पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है।
गहनता से की जा रही जांच, लोग शांति बनाए रखें : डी.एस.पी.
पांवटा साहिब के डी.एस.पी. मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है।